रायगढ़। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों राज्य स्मृति पुरस्कार प्राप्ति के पश्चात अपने विद्यालय पहुंचने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता भोजराम पटेल का विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें अपने विद्यालय का गौरव बताया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ शाला प्रबंध समिति के सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठितजन भी उपस्थित थे।
विदित हो कि भोजराम पटेल को विगत शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्मृति पुरस्कार डॉ. बलदेव स्मृति सम्मान से नवाजा गया । भोजराम पटेल रायगढ़ जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना संगठक के रूप में भी अपना दायित्व निर्वहन करते हुए अपने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विभिन्न सामाजिक सेवा एवं रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते है । उनके संपादन मे दो पुस्तकें – उड़ान एवं सरकारी स्कूल कैसे बने असरकारी का प्रकाशन हो चुका है वहीं स्थानीय पत्र पत्रिकाओं में आप की साहित्यक रचनाएं नियमित रूप से प्रकाशित होती रहती है। प्रदेश के शिक्षा विभाग के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित होने भोजराम पटेल को उनके विभागीय अधिकारियों शिक्षक मित्रों, कर्मचारी संगठन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राओं एवं सामाजिक पदाधिकारियों प्रियजनों ने विशेष हर्ष के साथ बधाई एवं शुभकामना प्रदान की है।
स्मृति पुरस्कार से सम्मानित भोजराम पटेल का विद्यालय परिवार ने किया अभिनंदन
