रायगढ़। कलेक्टोरेट में आज उस समय सनसनी फैल गई और अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब कलेक्टर के न्यायालय कक्ष में शार्ट सर्किट के चलते एसी का कंप्रेसर फट गया और आग लग गई. जिसके चलते न्यायालय कक्ष में धुआं भर गया और वहां से धुआं कलेक्टोरेट बिल्डिंग में फैलने लग गया। और घबराये कर्मचारी बाहर निकल आये। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम कलेक्टोरेट पहुंच गई और फिर कुछ ही मिनटों में आग को बुझा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पूर्वान्ह कलेक्टोरेट में आम दिनों की तरह ही सरकारी कर्मचारियों के आने का सिलसिला जारी था, कर्मचारी अभी अपने अपने ऑफिस में आकर बैठे ही थे कि तभी अचानक से पूरे कलेक्टोरेट परिसर में धुआं फैलने लगा । जिसके चलते अफरा तफरी सी मच गई, कर्मचारियों को यह समझते देर नहीं लगी कि कलेक्टोरेट बिल्डिंग में आग लग गई है, फिर क्या था कर्मचारियों में खलबली सी मच गई और खुद को बचाने के लिए वे अपने अपने ऑफिस से निकल कर बाहर निकल आये. इस बीच पता चला कि कलेक्टर के न्यायालय कक्ष में आग लगी है और एसी का कंप्रेसर फटने की वजह से ये स्थिति निर्मित हुई है, ऐसे में तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, चूंकि घटना कलेक्टर न्यायालय की थी ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम भी, सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर ही कलेक्टोरेट पहुंच गई और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया।
इसके बाद ही कहीं जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. सोमवार का दिन कलेक्टर जनदर्शन का दिन भी होता है, इस दिन जिले भर से लोग अपनी शिकायत और मांग लेकर यहां पहुंचते हैं. कलेक्टोरेट में जब आग लगी उस समय बिल्डिंग और परिसर में सरकारी कर्मचारी ही मौजूद थे, आम लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर थी.।
कलेक्टर के न्यायालय कक्ष में एसी कंप्रेसर फटने से लगी आग
फैला धुआं, तत्काल पहुँची दमकल
