धरमजयगढ़। आप सब लोगों ने मुझे रायगढ़ क्षेत्र का सांसद चुना है इस नाते मुझे क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना है। मैं जब पिछले बार इस विद्यालय में आया था तब आप लोगों ने डिजिटल बोर्ड की मांग की थी और हमने उसके लिए राशि प्रदान किया यह कोई बड़ी बात नहीं है। किन्तु कटाईपाली सी एक वनांचल क्षेत्र में स्थित होते हुए भी यहां के प्राचार्य और स्टॉफ ने बच्चों के लिए डिजिटल बोर्ड के लिए सोचा यह बहुत बड़ी बात है, जिसकी मैं सराहना करता हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते हुए देश को डिजिटलाइजेशन की ओर ले जा रहे हैं। ऐसे में यह प्रयास बहुत ही अच्छा और प्रशंसनीय है।
हमने कक्षा में बच्चों से बात की बच्चे बहुत खुश थे इसके लाभ को बताते हुए बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बता रहा था कि यह कितना सार्थक पहल है। उक्त उद्गार रायगढ़ लोक सभा के सांसद राधेश्याम राठिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में आयोजित डिजिटल बोर्ड उद्घाटन एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि इसका आप भरपूर लाभ उठाएं अच्छा पढ़ाई करें और अपने कक्षा की पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ध्यान दें। जिससे आपका यह क्षेत्र और आगे बढ़े। आगे कहा कि शेष दो कक्षों के लिए भी बच्चों ने डिजिटल बोर्ड की मांग की है उसे हम शीघ्र ही पूरा करेंगे और प्राथमिक व माध्यमिक शाला प्रांगण पर इंटर लॉकिंग का काम भी कराएंगे। ग्रामीण जनों द्वारा अन्य जो मांग की गई है उसे भी पूरा कराएंगे। समारोह को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी राठिया ने भी संबोधित कर विद्यालय के प्रयास की सराहना करते हुए विद्यालय को आगे ले जाने हेतु हरसंभव सहयोग देने की बात कही। स्वागत उद्बोधन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस आर सिदार ने दिया। कार्यक्रम में डिजिटल बोर्ड उद्घाटन के साथ विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य कांति राठिया मंडल अध्यक्ष डोलनारायण पटेल सरपंच भोलेश्वर राठिया शाला समिति के अध्यक्ष हरिशरण राठियाविकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा संतोष कुमार सिंह, भाजपा नेता मुकुत राम गुप्ता, सेवक राम पटेल, श्रीमती रोहिणी चंद्रा, विश्वनाथ गुप्ता, फागू लाल डनसेना, वजन सिंह राठिया, जहाज राम राठिया, कन्हैया डनसेना, नारायण दास महंत, राजकुमार बेहरा, जुगुत राम खूंटे, सूरज ठाकुर, संत राम राठिया धनी राम कामवंशी, अजय डनसेना, दिगंबर सिंह राठिया, दिलीप बेहरा, शुकुल राम खूंटे, ब्रह्मदास महंत आदि के साथ शालेय स्टाफ एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था प्रमुख राजीव गुप्ता ने किया। सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की गई।
विद्यार्थियों के लिए डिजिटल बोर्ड की सोच रखना बड़ी बात : राधेश्याम राठिया
