रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था विप्र फाउंडेशन रायगढ़ एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर संयुक्त तत्वाधान में आज 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के पवित्र उद्देश्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के ओलिव डायग्नोस्टिक नटवर स्कूल के पास, भवानी मेडिकल रायगढ़ में किया गया।
जिसमें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष उषा आफले संस्कार पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर और मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष अध्यक्ष विजय शर्मा, महिला विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, जिला महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
नामचीन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय शर्मा व महिला महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना एम. बी. बी. एस., एम. एस., ओ.बी.सी. एम.आर.सी.ओ.जी (यू.के.) अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कौशले एम.बी.बी.एस. (सिम्स), एम.डी. (मेडिसिन) एम.जी.एम.एम.सी. इंदौर, डी.एन.बी. (मेडिसिन) एन.बी.ई. न्यू दिल्ली एंड डी. एम. (हृदय रोग) गोल्ड मेडल (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) शिरकत कर अपनी सेवाएं दी। वहीं शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं जनरल वाइटल्स की नि:शुल्क जांच कर समस्याओं की जानकारियां दी गई। वहीं एक दिवसीय इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।
महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतें
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोफिया सुल्ताना ने बताया कि युवतियों व महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की कमी है। जिससे उनको कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की समस्या बढ़ी है। इसके मूल कारण जीवन शैली में परिवर्तन, तनाव, खान – पान व पर्यावरण भी उत्तरदायित्व है। युवतियों व महिलाओं को चाहिए कि तीस की उम्र के पश्चात अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं व अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजगता बरतें।
मरीजों की राहत देख हुई खुशी
विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि आज हमें बहुत संतोष है कि विप्र फाउंडेशन और अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहाँ आए हर मरीज के चेहरे पर राहत देख कर लगा कि हमारी मेहनत सफल हुई। हमारा सपना है कि रायगढ़ का कोई भी परिवार इलाज के अभाव में तकलीफ़ न झेले। यही प्यार और आशीर्वाद हमें आगे भी ऐसे शिविर करने की ताक़त देगा।
इनका रहा योगदान
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष विजय शर्मा,विप्र महिला फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा, ओलिव डॉयग्नोस्टिक टीम व अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर टीम से डॉ अभिषेक कोसले, डॉ सोफिया सुल्ताना, अजय जाड़े, सूर्यप्रकाश शर्मा, पायल, काजल व सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं शिविर में आए मरीजों ने शिविर आयोजन की बेहद सराहना की।
विप्र फाउण्डेशन रायगढ़ व अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर की अभिनव पहल
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
