रायगढ़। पिछले 10 वर्षों से लगातार युवा संकल्प संगठन के सदस्यों के द्वारा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को जन्माष्टमी मेला रायगढ़ में आये मीनाबाजार का दर्शन कराया जाता आ रहा है।
जिन बुजुर्गों ने खुद कष्ट सह कर हमें आराम दिया, चलना सिखाया, पढ़ाया लिखाया, हमें समाज में रहने के काबिल बनाया तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके सुख-दुख पर ध्यान दें। उनके चरणों में ही हमारा स्वर्ग है। हमें जीवन में ईमानदारी सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा करनी चाहिए। युवा संकल्पियों के द्वारा वृद्धाश्रम के 40 बुजुर्गों (माताएं बच्चे) सहित को मीनाबाजार घुमाया गया। जिनको युवा संकल्पी के द्वारा पूरे जिम्मेदारी के साथ गिनती करके बैठाया गया व वापसी में भी गिनती के साथ बैठाने व उतारने में सहयोग कर रहे थे बहुत ज्यादा वृद्ध लोगो को झूले में चढ़ाने उतारने के लिए युवा संकल्पियो में अपने माता पिता समान सेवा करते दिख रहे थे। बुजुर्गो को मीनाबाजार मुख्य रूप से मौत कुआं,कश्मीर सिटी जलपरा, एवम रेलगाड़ी एवम 3क शो का दर्शन शामिल था।
अंतिम में सभी वृद्ध माता-पिता ने सभी युवा संकल्पियो को आशिर्वाद प्रदान किया तथा बुजुर्गों के लिए मेला संचालकों के द्वारा स्वल्पाहार का डिब्बा जिसमे समोसे,कठकेट,भुजिया तथा मिठाई दिया गया था।
डिज्नीलैंड मेला सावित्री नगर स्थित मेले के संचालक ने बताया कि सभी झूले एवम कॉस्मेटिक्स सामानों के प्रति लोग काफी मात्रा में आकर्षित हुए हर साल लोगों का स्नेह हमे ऐसे ही मिलता है।जिस वजह हम सोचते हैं कि हर बार कुछ बेहतर करें। इसी लिए इस बार कश्मीर सिटी लाये जो दर्शकों को काफी पसंद आया।
आप सभी बुजुर्गों का प्रेम आशीर्वाद,स्नेह बना रहे जिससे अगली बार इससे भी बेहतर करने का प्रयास रहेगा। वृद्धाआश्रम से मेला छोडऩे लेने हेतु बदन रोड लाइंस का रहा है हमेशा से ही नि:शुल्क सहयोग बदन रोड लाइंस चंदन सिंह, जो अपने बसों एवम ट्रांसपोर्टिंग लाइन में जाना माना नाम है लेकिन अपना सामाजिक योगदान देना नही भूलते। हर वर्ष वृद्धाआश्रम के बुजुर्गों को लाने ले जाने हेतु नि:शुल्क सेवा इनके बसों के द्वारा दी जाती है जिनके लिए हम उनके आभारी हैं।
युवा संकल्प ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कराया जन्माष्टमी मेले का दर्शन
