सुकमा। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत कांग्रेस के राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की पार्टी की संयुक्त रूप से आयोजित एक जनसभा में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। हैरानी की बात यह रही कि इस मंच पर कांग्रेस के बड़े नेता भी मौजूद थे, लेकिन जिस स्तर की भाषा का प्रयोग किया गया, उसने राजनीतिक मर्यादाओं की सभी सीमाएं लांघ दीं। इस पूरे घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं अधिवक्ता दीपिका शोरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे भारतीय राजनीति का एक शर्मनाक और घृणित अध्याय करार देते हुए कहा मैं दंग हूँ ऐसी अभद्र भाषा के प्रयोग से। कोई इतनी नीचता भरी हरकत कैसे कर सकता है? प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गवासी माता जी को लेकर जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया, वह न केवल अमर्यादित है, बल्कि यह देश की हर महिला का अपमान है।
दीपिका शोरी ने आगे कहा
यह राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा है। जो राजनीतिक दल महिलाओं की इज्जत करना नहीं जानता, उनका मां भारती की धरती पर कोई काम नहीं है। ये लोग भूल रहे हैं कि यह मां भारती की जनता है, जो सब देख रही है और समय आने पर इनका जवाब जरूर देगी। दीपिका शोरी ने न केवल इस बयान की घोर निंदा की, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व से यह भी सवाल किया कि क्या अब यही आपकी पार्टी की भाषा और विचारधारा बन चुकी है? दीपिका ने यह भी कहा कि एक महिला होने के नाते मैं कहती हूँ –कि इस हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस स्तर की अभद्रता समाज को कलंकित करती है। यह सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश के नागरिकों की साख को गिराती है भारत की नारी इस कृत्य के लिए इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
दरभंगा की सभा में पीएम मोदी को दी गई गाली पर बवाल
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी का फूटा गुस्सा
