रायगढ़। रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यो सहित अन्य समस्याओं की निरीक्षण करने के लिए बिलासपुर जोन के एडीआरएम अपने दल-बल के साथ पहुंच कर स्टेशन सहित अन्य जगहों की मौका मुआयना किया। इस दौरान रनिंग रूम में फैली अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विगत कई साल से सैंदर्यीकरण का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक कार्य पूर्णता की ओर नहीं पहुंच सकी है, जिसको लेकर बिलासपुर जोन के एडीआएम चंद्र भूषण शुक्रवार को दोपहर में अपने दल-बल के साथ रायगढ़ पहुंचे, और सबसे पहले लाबी का का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोको पायलटों की उपस्थित सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, वहीं लॉबी आफिस का भी रिनुवेशन होना है, जिसके संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा किया। फिर रनिंग रूम पहुंचे, यहां जब रनिंग रूम की शिकायत रजिस्टर की जांच किया गया तो पता चला कि वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों के लिए मात्र 43 बेड उपलब्ध है और महिलाओं के लिए एक बेड कुल 44 बेड है, लेकिन यहां लगातार ट्रेनों की आवागमन होने के कारण कर्मचारियों की संख्या अधिक है, जिससे कई बार कर्मचारियों को बेड भी उपलब्ध नहीं हो पाता है, इससे परेशानी होती है। वहीं यह भी सामने आई कि कई बार कर्मचारी जब रनिंग रूम पहुंचते हैं तो बेड खाली नहीं होने की स्थिति में उनको बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ता है, इस दौरान अगर खाली हो गया तो उपलब्ध हो जाता है, और नहीं खाली होने की स्थिति में वापस लौटना पड़ता है, ऐसे में रनिंग रूम में बेड बढ़ाने की मांग बात कही गई, इसके साथ ही यहां पानी व खाने की भी शिकायत पाई गई, जिसे तत्काल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
वहीं निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने पैनल रूम पहुंचे, जहां सिंगलिंग, से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और फास्टहेड बाक्स सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, वहंीं बताया जा रहा है कि रायगढ़ में चौथी लाईन जोडऩे का भी काम 31 अगस्त से होने वाला है, जिसको लेकर इस दौरान कोई समस्या न हो पहले से जायजा लिया, साथ ही चौथी लाइन कनेक्टीविटी होने पर क्या समस्या आ सकती है, इस संंबंध में संंबंधित अधिकारियों से चर्चा किया।
लोको पायलटों ने सौंपा ज्ञापन
एडीआरएम को रायगढ़ पहुंचते ही लोको पायलटों ने अपनी मांग को लेकर स्टेशन पहुंच गए और अपनी मांग पत्र सौपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस दौरान लोको पायलटों का कहना था कि 2015 से उनका पदोन्नति नहीं हुआ है, ऊपर से ट्रेनिंग के लिए निर्देश आता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा नहीं भेजा जाता है, साथ ही विगत दिनों 18 लोगों को ट्रेनिंग पर जाना था, लेकिन मात्र दो लोगों को ही भेजा गया, लेकिन ट्रेनिंग होने के बाद इन दो लोगों का भी पदोन्नति नहीं हो सकता है। साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया था कि 2015 बैच के 650 एलपी में से मात्र 250 का अभी तक प्रमोशन प्रशिक्षण पूरा हुआ है, शेष बचे 400 का अभी तक प्रमोशन लिस्ट भी नहीं आया है। साथ ही उनका कहना था कि प्रमोशन प्रशिक्षण पूरा करने के लगभग दो साल पूर्ण होने पर भी पदोन्नति नहीं हुआ, जिससे उनको काफी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही विगत कई साल से रायगढ़ में माइलेज की समस्या बनी है,इसे भी जल्द पूरा किया जाए, नहीं तो आने वाले 4 सितंबर को बिलासपुर में प्रदर्शन भी करेंगे।
एडीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
रनिंग रूम, लॉबी और पैनल की समस्याओं से हुए अवगत, लोको पायलटों ने भी रखी अपनी पुरानी मांगे
