जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने किया कमाल

रायगढ़। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता का सफल आयोजन विगत रविवार 24 अगस्त को रायगढ़ स्टेडियम बैडमिंटन हॉल, बोंइरदादर में किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अकरम खान व सचिव सौरभ पंडा ने बताया कि यह ट्रायल छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा बिलासपुर में आगामी 3 से 07 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-11 एवं अंडर-13 बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु खिलाडिय़ों के चयन के लिए संपन्न हुआ।
वहीं इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-11 बालक वर्ग के विजेता: आव्यन अग्रवाल, उपविजेता: विराट चौधरी, अंडर-11 बालिका वर्ग विजेता: सृष्टि राठौर, उपविजेता: रौशनी गोयल अंडर-13 बालक वर्ग, विजेता: पार्थ यादव, उपविजेता: धैर्य अग्रवाल, अंडर-13 बालिका वर्ग विजेता: प्रिशा भालेराव, उपविजेता: सान्वी साहू रहे। वहीं संघ अध्यक्ष अकरम खान, सचिव सौरभ पंडा एवं हितेश वर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी तरह संघ के संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास बजाज, सह सचिव कुंदन सिंह, एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अरुणा चौहान, राजेश यादव, अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा, राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।