रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी के व्ही राव एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी आर जाटवर के मार्गदर्शन में विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल बड़े अतरमुड़ा में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर रायगढ़ विकासखंड के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से आए लगभग 200 बच्चों ने सहभागिता करते हुए अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
नोडल अधिकारी डी.पी. पटेल एवं अनिल साहू ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.पी. पटेल तथा श्री अनिल साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने संगीत, वादन, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, दृश्य कला और कहानी वाचन जैसी विविध विधाओं में एकल एवं समूह दोनों रूपों में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र
प्रतियोगिता की प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चयनित विद्यार्थियों को आगामी जिला स्तरीय कला उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कला के विकास के लिए बच्चों को किया प्रोत्साहित- समारोह को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी श्री डी.पी. पटेल एवं श्री अनिल साहू ने बच्चों को कला के विकास और संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल की उपस्थिति
समापन अवसर पर निर्णायक मंडल एवं विशिष्ट अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कथा एवं कहानीकार श्री श्याम नारायण श्रीवास्तव, चित्रकार एवं कला विशेषज्ञ श्री मनोज श्रीवास्तव तथा चित्रकार श्रीमती स्वाति पंड्या विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्याम नारायण श्रीवास्तव एवं मनोज श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित किया
विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिल्पी चौधरी, शिक्षक श्री देवेंद्र उपाध्याय एवं संपूर्ण शिक्षकीय टीम का विशेष योगदान रहा। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए नोडल अधिकारी श्री डी.पी. पटेल एवं श्री अनिल साहू ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और विशेष रूप से विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल को उत्कृष्ट सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल में वि.खं. स्तरीय कला उत्सव का आयोजन
200 बच्चों की सहभागिता, कला का अनोखा उत्सव
