रायपुर। एक व्यक्ति का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मर्डर के बाद हत्यारे ने शराब और मछली की पार्टी की। फिर आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए उस कपड़े को जला दिया जिससे गला घोंटा गया था। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
रायपुर ्रस्क्क दौलत राम पोर्ते ने बताया कि पुलिस को मंगलवार (12 अगस्त) की सुबह आरंग-राटाकाट रोड पर शराब दुकान जाने वाले नाले के पास झाडिय़ों के बीच एक लाश मिली थी। मृतक की पहचान गिरिजा शंकर धीवर (28) के तौर पर हुई, जो ग्राम भोथली का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी बरामद हुई थी। पुलिस ने मामले में हत्या के एंगल से जांच शुरू की।
इस मामले में पुलिस में पूछताछ शुरू की। पता चला कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। 11 अगस्त की सुबह घर से काम पर निकला था, लेकिन काम अधूरा छोडक़र बीच में ही चला गया था। जांच में पता चला कि उसे अंतिम बार मधुसूदन लोधी के साथ देखा गया था। पुलिस ने मधुसूदन को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की। मधुसूदन ने बताया कि वह दोनों साथ में मिस्त्री का काम करते थे। कुछ हफ्ते पहले काम के बाद पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद गिरिजा शंकर उसके साथ अक्सर गाली-गलौज करता था। वह मधुसूदन को उसकी पत्नी के सामने ही बुरा भला बोलता था। रायपुर ्रस्क्क दौलत राम पोर्ते से बताया कि पुलिस ने आसपास पूछताछ करके 6 हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर ्रस्क्क दौलत राम पोर्ते से बताया कि पुलिस ने आसपास पूछताछ करके 6 हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मधुसूदन गिरिजा शंकर से पीछा छुड़वाना चाहता था। उसने गिरिजा को मारने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने डिगेश्वर लोधी, अजय निशांत, नीलकंठ लोधी, जयप्रकाश लोधी और कमल लोधी को पैसे का लालच दिया। प्लान के मुताबिक मधुसूदन ने गिरिजा शंकर को शराब पिलाने के बहाने राटाकाट रोड के पास नहर के किनारे बुलाया, जहां अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे। आरोपियों ने गिरिजा शंकर के साथ मिलकर जमकर शराब पी। फिर मधुसूदन ने गमछा से गिरिजा शंकर का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने जिस गमछे से गिरिजा शंकर की हत्या की थी। उसे पास के ही तालाब में जला दिया। फिर गिरिजा शंकर के मोबाइल को तोडक़र तालाब में फेंक दिया। इसके बाद मधुसूदन ने सभी दोस्तों को मछली और शराब की पार्टी दी। हालांकि, पुलिस ने आसपास पूछताछ के बाद 6 हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक और मोबाइल जब्त किया है।
5 दोस्तों ने मिलकर की राजमिस्त्री की हत्या, फिर मनाई पार्टी
कपड़ा जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
