रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था लीनेस क्लब प्रगति की सदस्यों द्वारा सदैव जनहित के कार्यों को किया जाता है। समाज सेवा क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति हमेशा कुछ नए कार्य करती रहती है चाहे वह समाज सेवा हो या शिक्षा के प्रति कोई कार्य हो लीनेस प्रगति क्लब हमेशा आगे रहती है इस बार भी लीनेस प्रगति क्लब की अध्यक्ष ली. पुष्पा महमिया चार्टर्ड प्रेसिडेंट लीनेस हेमा शाह के नेतृत्व में इंदिरा गांधी गोदीत शाला में खास स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।
140 बच्चों को दिए उपहार
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मेंबरों ने कम्पास किट तथा कॉपी का 140 विद्यार्थियों को उपहार में दिए तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि वह इसी तरह खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपनी शाला का वह अपने माता-पिता तथा अपने शिक्षकों का नाम रोशन करें सभी विद्यार्थियों ने अपनी खुशी ताली बजा कर जाहिर की सभी लीनेस प्रगति क्लब के सदस्यों ने कहा कि हम आगे भी इसी तरह सभी विद्यार्थियों को अपना सहयोग तथा सेवा देते रहेंगे। क्लब के इस नेक कार्य से स्कूल प्रबंधन भी खुश हुए और सदस्यों को बधाई दी। वहीं इस कार्यक्रम को सार्थक बनाने हेतु अध्यक्ष लीनेस पुष्पा महमिया चार्टर्ड प्रेसिडेंट लीनेस हेमा शाह सचिव लीनेस बबीता शर्मा, निशा मेहता तथा चेयरपर्सन सविता गेरा सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
बच्चों को स्कूल सामाग्री का स्नेह भरा उपहार
लीनेस क्लब प्रगति रायगढ़ की अभिनव पहल
