बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले उसलापुर रेलवे स्टेशन में आज मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजमल खोईवाल तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ/आरएसपी) द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकासात्मक कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उसलापुर स्टेशन में यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु कई उन्नत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। अधिकारियों ने चल रहे कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है उसलापुर स्टेशन पर यात्री-केंद्रित अनेक सुविधाओं का निर्माण एवं आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इनमें भव्य प्रवेश पोर्च एवं निकासी, फसाड, सौंदर्यीकरण, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का नवीनीकरण, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की बेहतर व्यवस्था, सुव्यवस्थित पार्किंग, स्टेशन परिसर में रोड का निर्माण, डिजाइनर साइनेजेस तथा स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी से स्टेशन को आकर्षक बनाया गया है। बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नये हाइमास्ट लाइट, प्लेटफार्म का नवीनीकरण, स्टेशन पर मौजूदा प्लेटफार्म शेल्टर के अतिरिक्त 06 नये प्लेटफार्म शेल्टर भी लगाये गये हैं। महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए गए हैं। स्टेशन के दूसरे छोर में अप्रोच रोड का निर्माण, पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराये गए हैं 7 अब तक 85 प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है।