पखांजूर। सावन के पावन सोमवार पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम पखांजुर नगर में देखने को मिला। शिवभक्तों ने नगर में भव्य कांवड़ यात्रा निकालते हुए भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा, और माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया।
पखांजूर नगर में इस वर्ष की सावन सोमवार पर विशेष आयोजन के तहत भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया इस यात्रा का आयोजन नगर पंचायत की ओर से पार्षद मोनिका साहा के आह्वान पर किया गया। यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा के निवास पर स्थित शिव मंदिर से हुई,विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ कांवड़ यात्रा को रवाना किया गया।शिवभक्तों का यह कारवां नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर नया बाजार चौक, पुराना बाजार चौक होते हुए पखांजूर के प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंचा, जहाँ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की। भक्तों और आम नागरिकों के लिए पूजा-पाठ के बाद नगर पंचायत की ओर से प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। यात्रा में न सिर्फ युवाओं और महिलाओं की भागीदारी रही, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
पखांजूर में सावन सोमवार पर निकली भव्य कांवड़ यात्रा
शिवभक्ति में डूबा नगर, श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा



