सारंगढ़। ग्रापं ग्वालिनडीह के सरपंच श्रीमती मंजूलता के खिलाफ गलत फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लडऩे और विजयी होने का समाचार प्रकाशित किया गया था।? समाचार की सत्यता को स्वीकार करते हुए श्रीमती मंजू लता ने अपना इस्तीफा जपं सीईओ राधेश्याम नायक को सौंप दी है जिसमें लिखा है कि मैं श्रीमती मंजूलता राज ग्रापं ग्वालिनडीह जपं सारंगढ़ का निर्वाचित सरपंच हूं। अपने पारिवारिक कारणों से अपने पद के कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करने में असमर्थ होने के कारण मैं अपने सरपंच पद से त्याग पत्र दे रही हूं। अत: सरपंच पद से मेरा त्याग पत्र स्वीकार करने का कृपा करें। जिसकी सूचना श्रीमती मंजूलता राज सरपंच ग्रापं ग्वालिनडीह जपं सारंगढ़ ने यह जानकारी सचिव छग राज्य अजजाति आयोग रायपुर, कलेक्टर जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़/कोरबा, अनुवि. अधिकारी (रा.) सारंगढ़, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली जिला कोरबा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं सारंगढ़ को सूचना सरपंच ने दी है।
ग्रापं ग्वालिनडीह के सरपंच ने दिया पद से त्याग पत्र

By
lochan Gupta
