रायपुर। राजधानी में अब किसी भी तरह का क्राइम करने के बाद आरोपियों को पकडऩा आसान हो जाऐगा। इतना ही नहीं किसी भी तरह के हादसों की भी जानकारी पुलिस को तुरंत मिल सकेगी। शहर में हाईटेक सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के लिए 57 सडक़ों पर 168 से ज्यादा नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले 1240 कैमरे लगातार काम कर रहे हैं। शहर में 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने पर लोगों के घरों में ई-चालान भेजा जाएगा।
नए कैमरे उन सडक़ों और गलियों में लगाए गए हैं जो अब तक कैमरों की जद से बाहर थे। यानी शहर का हर चप्पा-चप्पा अब कमरों की जद में होगा। अफसरों का दावा है? इस बार स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा, रांग वे डिटेक्शन कैमरा, नो पार्किंग पर कार्रवाई के लिए फिक्स टाइप कैमरा समेत अलग-अलग तरह के कैमरे लगाएं जाएंगे। इन कैमरों की मॉनिटरिंग पहले की तरह ही आईटीएमएस कंट्रोल रूम से ही होगी। शहर के हर इलाकों में कैमरे लगने के बाद आउटर में भी एनएचएआई 70 से ज्यादा हाईटेक कैमरा लगाने वाली है। इसका प्रस्ताव अलग से तैयार किया गया है। यानी शहर ही नहीं अब आउटर भी तीसरी आंख के दायरे में रहेगा। इस तरह राजधानी की हर एक सडक़, मुख्य गलियां और चौक-चौराहे कैमरे की जद में आ जाएंगे। परिवहन और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार सडक़ हादसों को कम करने कैमरे लगवा रही है।
स्मार्ट सिटी ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के भीतर 61 सडक़ों पर 1240 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से शहर की लगातार निगरानी हो रही है। इन्हीं कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर ट्रैफिक पुलिस भी रोज कार्रवाई कर रही है। रोजाना 200 से ज्यादा गाडिय़ों को ई-चालान भेजा जा रहा है।
इन कैमरों से सडक़ हादसों की भी समीक्षा की जाती है। कैमरों के किस रेंज में कितने हादसे हो रहे हैं कैमरों से डेटा लेकर गाडिय़ों की संख्या और अन्य चीजों को लेकर विश्लेषण किया जाता है। नवा रायपुर में भी योजना के पहले चरण में 128 नए कैमरे लगाए गए है। दूसरे चरण में 230 कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों का कंट्रोल रूम नवा रायपुर में ही बनाया गया है। शास्त्री चौक के आसपास जैसे एचपी पेट्रोल पंप, निर्वाचन कार्यालय, कलेक्टोरेट गार्डन के सामने 2-2 कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 व 2, तेलीबांधा तालाब के सामने गुरुद्वारा के पास, फूड जोन के सामने, पुलिस बूथ में 2-2 कैमरे, मालवीय रोड चिकनी मंदिर, गोल बाजार थाना के सामने, एमजी रोड मंजू ममता होटल के सामने, जवाहर नगर मोड और पुरानी बस्ती थाना, लोहार चौक के पास 4-4 कैमरे लगाए जाएंगे।
पंडरी एलआईसी ऑफिस, कपड़ा मार्केट मोड़, लोधीपारा अवंति बाई चौक, दलदल सिवनी मोड़, मोवा थाना के सामने, अशोका रतन कॉलोनी समेत 41 सडक़ों पर फिक्स कैमरे लगाएं जाएंगे। हाई स्पीड पर कार्रवाई करने के लिए शहर के 7 सडक़ों पर 58 स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा लगाया जाएगा। इसमें सिर्फ हाई स्पीड पर चलने वाली गाडिय़ों पर कार्रवाई होगी। शहर के भीतर 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाई तो ई-चालान आएगा। एक्सप्रेस-वे में फुंडहर चौक, अमलीडीह के पास, कुशालपुर के पास, भाठागांव के पास, बंजारी मंदिर के पास, रांवाभाठा के पास और वीआईपी रोड फुंडहर के पास कैमरे लगाए जाएंगे।
राजधानी के 57 सडक़ों पर लगेंगे 168 नए कैमरे
45 की रफ्तार से गाड़ी चलाई तो पहुंचेगा ई-चालान
