रायपुर। बिलासपुर में पीडब्लूडी सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) अब पूरी तरह सख्त हो गया है। रविवार को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एग्जाम सेंटर में जूते पहनकर आने पर बैन है। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य किया गया है। रविवार को 200 पदों के लिए आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 33 जिलों में एक साथ आयोजित की जा रही है।
वही सुबह साढ़े 10 बजे के बाद एग्जाम हॉल के गेट बंद कर दिए जाऐंगे। कैंडिडेट को समय पर पहुंचने कहा गया है। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सभी सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं। इसके साथ ही हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और तलाशी की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी ही लेंगी। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले और समाप्ति के अंतिम आधा घंटा में परीक्षा केंद्र से बाहर निकलना वर्जित होगा।
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आज
जूते पहनकर आने पर बैन, सुबह साढ़े 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
