रायगढ़

जिले के सात विकास खण्ड में 60 मास्टर ट्रेनर दे रहे निर्वाचन ट्रेनिंग

रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर विभिन्न विकास खण्ड में मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। गत दिवस आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के ट्रेनिंग में कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा था कि अच्छे प्रशिक्षण से निर्वाचन का कार्य बेहतर होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अच्छे से प्रशिक्षित करने हेतु मास्टर टे्रनर्स को निर्देश दिए थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय एवं जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दिया गया था। जिसके पश्चात मास्टर ट्रेनर्स को विकासखंडो में निर्वाचन में संलग्न पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 1, 2, 3 को ट्रेनिंग देने के लिए भेजा गया हैं। जहां इन अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। इसके साथ ही मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू-बंद करने, मॉक पोल, वास्तविक मतदान कराने आदि सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं।
प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं। मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 1, 2, 3 को ईव्हीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया का डेमो के जरिए संचालित करके दिखाने तथा अधिकारियों को इसे संचालन की प्रैक्टिस करवाया जा रहा हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को उनके जिम्मेदारियों के निर्वहन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं।
कलेक्टर स्वयं पहुंचे प्रशिक्षण देखने, प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारियों को पर्याप्त समय देने के दिए निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिन्हा ने प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम तथा अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण बेहतर हो। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को विभिन्न विकासखंडों में दिए जा रहे प्रशिक्षण स्थल में पर्याप्त समय देने को कहा है। इसी क्रम में गत दिवस कलेक्टर श्री सिन्हा स्थानीय नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 1, 2, 3 के ट्रेनिंग कक्ष में पहुंचकर संलग्न अधिकारी एवं मतदान दल के दायित्वों एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए प्रश्न पूछें थे, उन्होंने निर्वाचन कार्य को बेहतर करने के लिए अच्छे से ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा था कि जितनी अच्छी ट्रेनिंग लेंगे तो उतना ही बेहतर और आसान होगा आगामी निर्वाचन कार्य। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका होने होने पर तत्काल पूछ कर शंकाओं का समाधान करें जिससे मतदान प्रक्रिया के समय समस्या नहीं होगी।
जिले के सात विकास खण्ड में 60 मास्टर ट्रेनर दे रहे ट्रेनिंग
जिला मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल ने बताया कि जिले के सात विकास खंड अंतर्गत रायगढ़, पुसौर, लैलूंगा, तमनार, खरसिया, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ में 7 ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए है, जहां 4 से 5 कक्ष में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां 60 मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल क्रमांक 1, 2, 3 को निर्वाचन से संबंधित बारीकियों के साथ ट्रेनिंग दे रहे हैं। वही निर्वाचन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी कर रहे हैं। जिससे उन्हें सुव्यवस्थित मतदान कराने में आसानी हो। इसी क्रम में विकास खण्ड खरसिया के शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में मतदान दलों का प्रशिक्षण 6 से 8 अक्टूबर तक दो पाली में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभागों के 931 अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसमें 199 महिला कर्मचारी शामिल है। एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा खरसिया श्री रोहित कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय खरसिया में चल रहें निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button