खरसिया। कावड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। सावन के महीने में कावड़ यात्रा एक धार्मिक उत्साह का माहौल बनाती है, जिसमें भक्त नाचते-गाते, भजन गाते हुए अपनी यात्रा पूरी करते हैं। भगवान शिव एवं अखंड सौभाग्य वती माता पार्वती की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर छपरीगंज महिला समिति द्वारा बाबा अमरनाथ ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप में विशाल एवं भव्य कावड़ यात्रा सजाकर डीजे के साथ बाबा भोलेनाथ के भजन गाते नाचते झूमते नगर से 15 किलोमीटर दूर बाबा भोलेनाथ के जग प्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर बरगढ़ तक निकाली गई जहां भगवान शिव को कावड़ का जल अर्पण कर मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की विशाल कावड़ यात्रा में मनीष अग्रवाल तूहीराम एवं राजू पल्लम होटल का विशेष और सराहनीय योगदान रहा आयोजन समिति के सदस्यगण पिछले कई दिनों से इस विशाल कांवड़ यात्रा की तैयारियों में लगे हुए थे और उन्होंने सभी भक्तों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। इसी के परिणाम स्वरूप सैकड़ों भक्त इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।