रायगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायगढ़ के तत्वावधान में ‘रासा’ अंतर-विद्यालयीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ रायगढ़ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारतीय शास्त्रीय एवं समकालीन नृत्य शैलियों की समृद्ध झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद कॉलेज, रायगढ़ के प्राचार्य डॉ. हीरामन दास बंजारे थे। वहीं, डॉ. अस्मिता देवांगन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आत्मीय स्वागत किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें शामिल थे- डॉ. रंजू राठौर – संस्थापक प्राचार्या, जेवीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अंजलि देवांगन- बहुशैलीय नृत्य विशेषज्ञ, शरद वैष्णव- प्रसिद्ध कथक गुरु एवं संस्थापक, वैष्णव संगीत महाविद्यालय, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद मेज़बान संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायगढ़ द्वारा एक जोशीली सामूहिक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की प्रस्तुतियों ने मंच पर कला, भाव, लय और ताल का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निर्णायकों ने परिणाम घोषित किए प्रथम पुरस्कार- सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, रायगढ़, द्वितीय पुरस्कार- संस्कार पब्लिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार- दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायगढ़ वही सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय- वैदिक इंटरनेशनल स्कूल, रॉयल नेशनल स्कूल हैं। मुख्य अतिथि डॉ. बंजारे ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि कला एवं संस्कृति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल मनोरंजन से परिपूर्ण रहा, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान किया।
‘रासा’ अंतर-विद्यालयीन नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
