रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत एक दशक से बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे शहर व जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि हम जितना ज्यादा मिलकर इस महाअभियान को गति देंगे उतना ही ज्यादा इसका लाभ भावी पीढ़ी को मिलेगा और पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इसलिए इस महाअभियान से जुडक़र हर उम्र के लोग अपनी सहभागिता जरुर दें। इसी महाअभियान के अंतर्गत विगत दिवस एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल, किरोड़ीमल नगर में सम्पन्न हुआ। जिसमें संस्था प्रमुख विजय कुमार अग्रवाल, सचिव अनुजराम सिदार, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणय कुमार अग्रवाल, सीबीएसई बोर्ड प्राचार्य श्रीमती प्रियंका जैन, सीजी बोर्ड हिंदी माध्यम के प्राचार्य संजय शर्मा, सीजी बोर्ड अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य श्रीमती रीना नाथ, सीजी बोर्ड हिंदी माध्यम कई उप-प्राचार्य श्रीमती ममता सिंह, कोऑर्डिनेटर श्रीमती रिमझिम सिंह, प्रधान पाठिका श्रीमती कलिता बिसेन, श्रीमती रजनी सिंह, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर श्रीमती गुंजन जोशी, राधेश्याम पटेल, कुंदन सिंह ठाकुर, एनसीसी प्रभारी कु. गीतांजली चौहान, स्काउट गाइड प्रभारी श्रीमती जानकी सिंह ठाकुर एवं विद्यार्थीगण शामिल रहे। इसके अलावा रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के तरफ से टीम प्रमुख राम यादव, शिव कुमार संजू चौहान, संदीप, रामशरण, फोटोग्राफर हरि मौजूद थे।



