जशपुरनगर। जिला पुलिस की धर पकड़ में लुड़ेग के मंदिर की दान पेटी से रुपए चुराने वाले को सूचना के चंद घंटों में धर दबोचा, साथ ही कुनकुरी क्षेत्र में 8 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब के साथ भी एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 10 जुलाई को प्रार्थी दीपांशु अग्रवाल, उम्र 28 वर्ष निवासी लुड़ेग थाना पत्थलगांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.07.25 को शाम करीबन 05.30 बजे वह अपने घर से ग्राम लुड़ेग में हनुमान मंदिर में पूजा करने गया तो देखा कि मंदिर का दान पेटी टूटा हुआ है, जिसे देखकर वह आस पास के लोगों को चिल्लाकर बुलाया, साथ ही मंदिर के पुजारी दीपक को भी बुलाया, उनके द्वारा बताया गया कि दान पेटी में लगभग 20 से 25 हजार रु थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए, थाने में रिपोर्ट पर चोरी के लिए बी एन एस की धारा 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त दिनांक को सीतापुर निवासी सद्दाम खान उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम रायकेरा कदमटिकरा थाना सीतापुर जिला अंबिकापुर (छ. ग) को मंदिर के आस पास घूमते हुए देखा गया था, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, संदिग्ध आरोपी सद्दाम खान को, सीतापुर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी सद्दाम खान के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसके निशानदेही में इसके कब्जे से चोरी की रकम 4720 रु को पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त किया गया है, शेष रकम को आरोपी के द्वारा खर्च करना बताया गया है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है।
पुलिस के द्वारा आरोपी सद्दाम खान उम्र 19 वर्ष के विरुद्ध प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इसी प्रकार थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.07.25 को थाना कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से एक पुख़्ता सूचना मिली थी कि ग्राम बेहराटोली कुनकुरी निवासी अनिल मिंज, एक प्लास्टिक डिब्बा में महुआ शराब को लेकर बिक्री हेतु केंदूडीपा की ओर से शंकर नगर कुनकुरी की ओर पैदल आ रहा है, जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु बेहराटोली रवाना होकर देखा,तो पाया कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो कि एक प्लास्टिक की बोरी में, एक डब्बा रखा है, पुलिस के द्वारा उसे रोककर पूछने पर, उसने अपना नाम अनिल मिंज,उम्र 46 वर्ष ग्राम बेहराटोली कुनकुरी का निवासी बताया, पुलिस के द्वारा जब उसके पास रखे प्लास्टिक की बोरी की चेकिंग की गई, तो उसमें एक डब्बे में 08 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब मिला, जिसके सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा जब आरोपी अनिल मिंज से वैध दस्तावेज की मांग की गई, तब उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया जा सका।
जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी अनिल मिंज को हिरासत में लेकर, उसके कब्जे से 08 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब को जप्त करते हुए थाना कुनकुरी में उसके खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस की पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी अनिल मिंज उम्र 46 वर्ष निवासी बेहराटोली कुनकुरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक श्री राकेश यादव, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, गोविंद यादव व आरक्षक विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा लुड़ेग के मंदिर की दान पेटी से रुपए चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, व थाना कुनकुरी क्षेत्र में भी अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, किसी भी प्रकार की अपराध में संलिप्त आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मंदिर की दान पेटी से रुपए चुराने वाला चंद घंटों में पकड़ाया
