रायगढ़। गायन,वादन नृत्य की घरानेदार शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा रायगढ़ में प्रयाग संगीत समिति रायगढ़ प्रयागराज द्वारा संचालित सांगीतिक परीक्षा में प्रवेशिका से प्रभाकर (स्नातक) तक, संचालित की गई जिसमें प्रवेशिका से प्रभाकर शास्त्रीय गायन, सुगम गायन,तबला,सिंथेसाइजर, बांसुरी, गिटार,भाव संगीत, ओडीसी,भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य विषय से जुड़े 499 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, प्रवीण ( स्नाकोत्तर) कक्षा की परीक्षा फरवरी माह में ही संपन्न कराई जा चुकी है, डिग्री एवं डिप्लोमा प्रदान करने की प्रक्रिया के तहत प्रयाग संगीत समिति द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित करती है जिसके तहत लिखित एवं प्रायोगिक दो चरणों में परीक्षा केंद्र श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय में आहुत की जाती है, इस वर्ष सत्र 2024 एवं 25 की लिखित परीक्षा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में ली गई थी तथा इसी सत्र की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 5 जुलाई से 8 जुलाई के मध्य प्रयाग संगीत समिति द्वारा नियुक्त किए गए रायपुर से पधारे परीक्षक श्रीमती वर्षा गुप्ता द्वारा संपन्न कराया गया,महाविद्यालय की ओर से चित्रांशी पाणिकर, जेनिफऱ जोसेफ, स्नेहा परिमिता स्वाइन,अक्षिता चौरे, अंशिका सराफ, निहारिका यादव, निधि बाजपेई, लाला राम लोनिया (गायन संगत), दीपक साहू (तबला संगत), अतुल पटवा (हारमोनियम संगत), गुरु निमाई चरण पंडा, पर्यवेक्षक गुरु श्री शरद वैष्णव, समन्वयक श्रीमती रोशनी वैष्णव की उपस्थिति में संपन्न हुआ, सत्र 2025 26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 10 जुलाई से स्थानीय श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा रायगढ़ में प्रारंभ की जा रहीं है, जिसे 30 जुलाई तक लिया जाएगा 01 अगस्त से नवीन सत्र की शुरुआत होगी, प्रायोगिक परीक्षा में वरिष्ठ संगीतज्ञ श्रीमती चंद्रा देवांगन वरिष्ठ संगीतज्ञ देवलाल देवांगन गुरु श्रीमती पुष्पा मारकंडे, विद्याधर भोई सुश्री जॉली मुखर्जी, श्री गौरीशंकर यादव, श्रीमती रिंपा बनर्जी, श्री राणा बसाक, पायल मानिकपुरी,सुश्री श्रुति दास,श्रीमती श्रीलता मनीमांडगु का विशेष रूप से सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा
श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न

By
lochan Gupta
