रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आदतन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में शेख शाहरुख, पंकज आसवानी और शेख अजहर उर्फ अज्जू शामिल हैं। आरोपियों ने शराब के पैसों की जरूरत के चलते एक युवक से गहने, मोबाइल और पैसे लूट लिए थे। घटना की जानकारी प्रार्थी दुर्गेश निषाद ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलतराम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
घटना का पूरा विवरण प्रार्थी दुर्गेश निषाद (22 वर्ष), निवासी चंद्रशेखर नगर, 22 जून को अपने दोस्त चाहत राठौर के साथ दंतेश्वरी मंदिर के पास पहुंचा था। तभी शेख शाहरुख, पंकज आसवानी और अज्जू डैनी वहां मिले और ‘बात करना है’ कहकर दुर्गेश को जबरन अपनी स्कूटी में बैठाकर महाराजबंद तालाब रोड ले गए। वहां पर शेख शाहरुख ने जेब से चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी दी और जबरन सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, और मोबाइल छीन लिया। साथ ही आरोपी पंकज ने दुर्गेश के फोन से रू. 10,000 फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया। धमकी दी गई कि अगर किसी को बताया या पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। रिपोर्ट दर्ज होते ही धारा 309(4), 111(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस की सक्रियता से हुई गिरफ्तारी सूचना मिलने पर कि आरोपी खो-खो तालाब पार खो-खो पारा में देखे गए हैं, तत्काल घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन मुस्तैदी से उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में तीनों आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार किया, और उनके पास से लूटी गई सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने लूट के तीन आदतन अपराधियों को किया गिरफ्तार
