रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की मेंस परीक्षा 26 जून से होगी। ये एग्जाम 29 जून तक चलेगा। इसमें 246 अफसरों के पद पर कैंडिडेट सिलेक्ट किए जाएंगे। इससे पहले प्री एग्जाम हुआ था, जिसमें कुल 3737 अभ्यर्थियों को मेंस की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया था। कैंडिडेट्स को एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स श्चह्यष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर मिलेगी। प्रेशर को खुद पर हावी न होने दें। शांत और संतुलित रहकर परीक्षा देने की कोशिश करें। हर विषय के रिवीजन के लिए उसका सिनॉप्सिस बनाना ना भूलें। खुद पर अत्यधिक दबाव न डालें। सारे उत्तरों को बड़े पैराग्राफ में लिखने से बचें। टाइम टेबल और स्ट्रैटेजी 4-6 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई। हफ्ते का रिवीजन प्लान। मंथली मॉक टेस्ट और टॉपिक टेस्ट। आंसर लिखने की हर रोज प्रैक्टिस। पुराने प्रश्नपत्रों से उत्तर लिखें। डेली करंट अफेयर्स पढऩा ज़रूरी। छत्तीसगढ़ के सामाजिक-आर्थिक मुद्दों की समझ रखें।