रायगढ़। सोमवार को सुबह बुगुरसिया के पास दो तेज रफ्तार ट्रेलर की आमने सामने-टक्कर हो गई, जिससे एक ट्रेलर के चालक की केबिन में फंसने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुदवा निवासी सुनिल कुमार यादव पिता विनोद यादव (27 वर्ष) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत बरतापाली निवासी शैलेस पटेल के ट्रेलर को चलाता था। ऐसे में उसने माल लेकर रायगढ़ गया था, जिससे सोमवार को रात में वापस ओडिशा जा रहा था, इस दौरान सोमवार को सुबह करीब पांच बजे चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगुरसिया के पास मेन रोड में पहुंचा था, तभी सामने से एक तेज गति ट्रेलर चालक वाहन को लेकर आ रहा था इससे दोनों वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। यहा हादसा इतना जोरदार था कि सुनिल यादव के वाहन का अगला हिस्सा सामने से वाली ट्रेलर की बाड़ी से जाकर जोरदार टकरा गई, जिससे इसके वाहन का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चालक सुनिल कुमार बुरी तरह से केबिन में फंस गया। वहीं हादसा होने के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के केबिन से चालक का निकालने का प्रयास करने लगी, इस कदर केबिन फंस गया था कि उसे निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 सात घंटा का समय लग गया, उसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को मेडिकल कालेज के मरच्यूरी में रखवाते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंपा जाएगा।
वाहनों की लग गई थी कतार
सुबह-सुबह हादसा होने के बाद बुंगुरसिया मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इससे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चालक का शव निकालने के बाद वाहन को सडक़ से हटाया गया, जिससे दोपहर बाद वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग में भारी वाहनों का दिन-रात रेलम-पेल लगे रहता है, साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है, जिसके चलते हमेशा हादसे होते रहता है। वहीं कई बार घाटी में चढऩे के दौरान गति तेज होने से कभी बाइक चालक तो कभी पैदल चल रहे ग्रामीण भी इनके चपेट में आ जाते हैं, इसके बाद भी इन वाहन चालकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है।
दो ट्रेलर में भिडंत, केबिन में फंसकर चालक की मौत
देर रात बंगुरसिया-पालीघाट मार्ग में हुआ हादसा, घंटों मशक्कत के बाद केबिन से निकाला गया शव
