रायगढ़। किसानों के खेत से बिना परमिशन मिट्टी निकाले जाने पर खनिज विभाग ने एक पोकलेन और हाईवा को जब्त किया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, हाटी से धरमजयगढ़ तक रेलवे लाइन का काम चल रहा है।
जिसके लिए खडग़ांव के पास मेसर्स अग्रवाल ग्लोबल कंपनी बिना परमिशन किसानों के खेत से मिट्टी की खुदाई कर रही है।इसकी शिकायत खनिज विभाग को मिली। खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दस्तावेज मांगे। जहां उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से खनिज विभाग ने एक पोकलेन और मिट्टी लोड हाईवा को जब्त कर कपंनी परिसर में रखा है। मामले में खनिज अमला आगे की कार्रवाई कर रही है।
लगातार की जा रही कार्रवाई
खनिज अमला इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां मंगलवार को छातामुड़ा चैक पर गुड़ेली की ओर से आ रही 4 बड़ी गाडिय़ों को पकड़ा गया। इसमें 3 वाहन में गिट्टी और एक में मुरूम लोड था। इसके अलावा रैरूमा चौकी क्षेत्र में भी रेत तस्करी करते हुए 7 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था। जो अवैध रूप से रेत का खनन कर उसका परिवहन कर रहे थे।
रेलवे ट्रैक के लिए मिट्टी की अवैध खुदाई
किसानों के खेतों से निकाली जा रही मिट्टी, खनिज विभाग ने पोकलिन-हाईवा किया जब्त
