रायगढ़। प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है इसी तारतम्य में उत्कलिका समूह द्वारा प्याऊ का शुभारंभ आज दिनांक 202025 को किया गया सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर प्याऊ का श्री गणेश राजापारा स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने एवं दूसरा नीलांचल भवन के सामने किया गया वैसे तो उत्कल समाज सामाजिक गतिविधियों में अपनी अमूल्य योगदान देता रहता है इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए वैशाख माह में प्याऊ खोलकर प्यासे के कंठ की प्यास बुझाने का इस वर्ष का पहला कार्य किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति षड़ंगी ,आभा षड़ंगी, सचिव- श्रीमती शोभा षड़ंगी, एवं कोषाध्यक्ष -श्रीमती विनीता पाणि ने अपना योगदान दिया एवं उत्कलिका के अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दी जिसमें श्रीमती दुलारी साहू, रेणुका पंडा, ललिता पाणि, बबीता साहू, पूनम पाण्डे ,मीठी षड़ंगी, कृष्णा पटनायक , शांताप्रिया सतपथी,सुनीता सिंह ,अंजलि पटनायक, लक्ष्मी वर्मा ,गुड्डी साहू, पुष्पांजलि माझी एवं अन्य सदस्यों ने भी अपना योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया । उक्त जानकारी उत्कालिका महिला मंच की मीडिया प्रभारी भारती पाणि के द्वारा दिया गया।