बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कार्मिक, चिकित्सा, इंजीनियरिंग विभाग एवं बिलासपुर मंडल एवं भारत स्काउट्स और गाइड्स, जिला मुख्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ प्रात: 07:00 बजे नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर से हुआ। रैली में विभिन्न विद्यालयों एवं ओपन ग्रुप्स से आए स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं यूनिट लीडर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर, हैंडआउट्स तथा आकर्षक स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और स्थानीय निवासियों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलोनी के 08 प्रमुख स्थलों पर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित स्थायी होर्डिंग्स लगाए गए, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति सतत जागरूकता बनी रहे। इस आयोजन से न केवल रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों में स्वच्छता के प्रति चेतना का संचार हुआ, बल्कि युवा प्रतिभागियों द्वारा समाज को भी एक सशक्त और सकारात्मक संदेश दिया गया।
यह कार्यक्रम अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समन्वय एवं जिला आयुक्त (स्काउट) श्री अनुराग सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमान मिश्रा, श्री राजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता(समन्वय), डॉ भोलेश्वर जमकियार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा कार्मिक विभाग की अधिकारी रुहीना तुफ़ैल ख़ान एवं जिला गाइड आयुक्त श्रीमती नेहा सिंह के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ार्यक्रम का समन्वय वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक श्री आलोक कुमार सक्सेना एवं जिला संगठन आयुक्त श्री दिलीप स्वाइन तथा स्काउट्स एवं गाइड्स के अनुभवी लीडरों के नेतृत्व में किया गया।
रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली का सफल आयोजन
बिलासपुर मंडल के कार्मिक विभाग, चिकित्सा विभाग, इंजीनियरिंग और भारत स्काउट गाइड टीम द्वारा
