रायगढ़। जिले में गर्मी लगातार बढ़ते जा रही है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में शहर में लगे नगर निगम के वाटर एटीएम इस भीषण गर्मी में बंद पड़े हैं। किसी भी वाटर एटीएम से एक बूंद पानी लोगों को नसीब नहीं हो रहा है और पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
साल 2017 में शहर के पांच जगह पर वाटर एटीएम लगाया गया था। इसमें नगर निगम परिसर, सारंगढ़ बस स्टैंड, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, कबीर चौक और अंबेडकर चौक पर वाटर एटीएम लगा है, लेकिन कुछ साल इससे लोगों को पानी मिला। इसके बाद अब यह मशीन शो पीस बनकर रह गई है। किसी भी मशीन से पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानी होती है, जो आसपास के व्यवसायी और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी हैं। पहले उन्हें वाटर एटीएम से साफ-सुथरा पानी पीने के लिए मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वाटर एटीएम में 1 रुपये का सिक्का डाला जाता था। इससे 1 रुपये में 1 लीटर पानी मिलता था, लेकिन असामाजिक तत्वों ने किसी बोतल का ढक्कन या अन्य लोहे के सिक्का नुमा चीजों को डाल-डाल कर उसे खराब कर दिया। ऐसे में पिछले साल सीधे नल की टोंटी लगा दी गई और पानी नि:शुल्क कर दिया गया था। ताकि, लोगों को पानी मिल सके, लेकिन कई जगह से नल की टोंटी ही गायब है।
10 लाख की एक मशीन
नगर निगम ने शहर में पांच स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए थे। हर एक मशीन की लागत करीब 10 लाख रुपये बताई गई थी। बावजूद इसके, इनकी नियमित देखरेख नहीं की गई। मेंटनेंस के नाम पर हर साल निगम बजट तो खर्च करता है, लेकिन ग्राउंड रियलिटी में मशीनें बंद पड़ी हैं और उपयोग में नहीं आ रही हैं।
मशीन को चालू करने के निर्देश
नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए वाटर एटीएम को फिर से चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। मशीनों की मरम्मत कर उन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को गर्मी में पीने के पानी की दिक्कत न हो।
शहर के वाटर एटीएम से नहीं निकल रहा पानी
बंद होने से कबाड़ में तब्दील हो रही मशीन, मेयर बोले- मशीनें जल्द होंगी दुरुस्त
