रायगढ़। रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा 12 अप्रैल शनिवार को बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी. फार्मेसी तृतीय वर्ष विद्यार्थियों द्वारा बी. फार्मेसी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। समारोह में रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के मैनेजिंग डायेरक्टर श्री शक्ति अग्र?वाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम के शुरुवात से पहले या सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान जी द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का संस्थान की ओर से सुप्रभात संदेश के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की व वर्तमान समय में फार्मासिस्ट की भूमिका व उनके विश्वसनीय कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया ताकि हमारे संस्था के विद्यार्थी देश व समाज में एक अच्छे फार्मासिस्ट की भूमिका निभाते हुए देश व समाज की सेवा करे। समारोह के इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सभी विद्यार्थियों ने हमेशा आपसी सहयोग,व भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लिया। मिस्टर फेयरवेल के रूप में अमन कुमार पण्डा व मिस फेयरवेल के रूप में प्रेरणा पटेल को सम्मानित किया गया। कार्य क्रम के अंत में संस्थान के उप प्राचार्य डॉ. हरीश गुप्ता जी ने समस्त विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई समारोह का समापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी. फार्मेसी तृतीय वर्ष, अंतिम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों के साथ साथ संस्था के सहायक प्रध्यापक जय कुमार चन्द्रा, डॉ ईश्वरी चौधरी, आकाश गुप्ता, आभारानी, मीनू पटेल, विशाल राज भारती, कीर्ति राउत, रेंजिल जोशी, प्रीति सिंह, धीरेन्द्र कुमार,अजय बेहरा, प्रवीण भोई, भावेष यादव, तृप्ति गुप्ता, दिनेश यादव, व संतोष प्रधान का सहयोग रहा।
रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विदाई कार्यक्रम का आयोजन
