रायगढ़। कर्ज से परेशान होकर एक युवक ने आखिरकार मौत को गले लगा लिया। वहीं मामले में स्थानीय पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। घटना धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम गेरसा की है जहां रतनलाल बेहरा पिता भुवनेश्वर बेहरा उम्र 27 वर्ष ने बीते 14 सितंबर को घर में कुलेंट का सेवन कर लिया था जिसके बाद उसे उपचार के लिए धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका उपचार किया जा रहा था वहीं आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक एक एको वाहन और मोटरसाइकल फाइनेंस कंपनी से ब्याज पर लिया था जिसके बाद उसे कर्ज चुकाने का दबाव रहता था और इसी परेशानी को लेकर पांच दिन पूर्व उसने कूलेंट का सेवन कर लिया था बहरहाल मामले में आगे की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।