जशपुरनगर। तकनीकी नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में एक दिवसीय ‘एआई और चैट जीपीटी कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में पहले दिन जशपुर विकासखंड के छ: विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया और आधुनिक तकनीक की बारीकियों को समझा। कार्यशाला के पहले दिन शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, मैत्री स्कूल आफ एंटरप्रेन्योरशिप प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उत्कर्ष मिश्रा उपस्थित रहे।
डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद को टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करते रहे। आउटडेटेड होने से यदि बचना है तो नई तकनीकों को हमें सीखना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीक और एआई की उपयोगिता पर भी बात की। विद्यार्थियों से उन्होंने फीडबैक भी लिया। जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी कार्यशाला में सीखे गए एआई टूल्स को लर्निंग में उपयोग कर बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करें और अपने परिवार के साथ जिले का भी नाम रोशन करें।
ट्रेनर अनुराग डांगी ने विद्यार्थियों को एआई, चैट जीपीटी व केनवा के साथ अन्य महत्वपूर्ण एआई टूल्स की जानकारी दी और उनके वास्तविक जीवन में उपयोग पर चर्चा की। अध्ययन में इनका किस प्रकार उपयोग किया जाए और कैसे बेहतर आउटकम प्राप्त हो, इस विषय पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को एआई के उपयोग, चैट जीपीटी की कार्यप्रणाली, और इसके शैक्षणिक व व्यावसायिक अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक ने लाइव डेमो के माध्यम से छात्रों को सिखाया कि वे कैसे एआई का उपयोग कर अपने अध्ययन और प्रोजेक्ट्स को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। इस कार्यशाला में जशपुर विकासखंड के महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय, संकल्प जशपुर, सेजेस हिंदी माध्यम, सेजेस अंग्रेजी माध्यम, हाई स्कूल सिटोंगा और नवीन आदर्श हिंदी माध्यम जशपुर के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय, एबीईओ जशपुर टुमनू गोसाई ने कार्यशाला का आयोजन में भूमिका निभाई।
विद्यार्थियों के लिए ‘एआई व चैट जीपीटी कार्यशाला’ कार्यशाला का शुभारंभ
कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर सभी विकासखंडो कार्यशाला होगी आयोजित
