रायगढ़. एक बाइक में तीन युवक सवार होकर बोरवेल में काम करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान इनकी बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे होटल में जा घुसी, जिससे होटल के दिवार से टकराकर एक युवक की मौत हो गई, तो उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार के दौरान स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खमतराई-कुकरीचोली निवासी लोकनाथ यादव, नरेंद्र नाथ यादव और बिंदेश्वर यादव तीनों बोरबेल में रोजी-मजदूरी का काम करते थे। ऐसे में मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे तीनों घर में बताए कि वह काम करने के लिए जा रहे हैं, इससे तीनों एचएफ बाइक क्रमांक सीजी-14 एमआर 0441 में सवार होकर लैलूंगा और तीनों युवक बाइक को तेज गति से चलाते हुए जा रहे थे, इस दौरान लैलूंगा से आगे केशला चौक में पहुंचे तो इनकी बाइक की गति अधिक होने के कारण वे मोड़ नहीं पाए और चौक मेें स्थित एक होटल में जा घुसे, जिससे इनकी बाइक होटल की दिवार से टकरा जाने से बाइक चालक बिंदेश्वर यादव के सिर चेहरा में गंभीर चोट लगने से अचेत हो गया। साथ ही बाइक में पीछ बैठे नरेंद्र नाथ और लोकनाथ को भी चोट लगने से बेहोश हो गए थे। साथ ही अचानक होटल में बाइक घुसने से वहां बैठे अन्य लोगों में हडक़ंप की स्थिति बन गई थी। ऐसे में प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही बिंदेश्वर यादव को मृत घोषित कर दिया और लोकनाथ यादव व नरेंद्र यादव का उपचार शुरू किया गया। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया, जिससे बुधवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
तेज रफ्तार बाइक घुसी होटल में
दिवार से टकराकर एक की मौत दो घायल
