रायगढ़। बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर जीआरपी ने उक्त शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते उसकी पतासाजी में जुट गई है। इस संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रात करीब दो बजे स्टेशन से सूचना मिली कि किरोड़ीमल स्टेशन के नजदीक जिंदल गेट के पास एक युवक का शव पड़ा है, जिससे जीआरपी टीम रविवार को सुबह मौके पर पहुंच कर जांच किया तो पता चला कि उक्त मृतक के शरीर में एक कपड़े नहीं थे, साथ ही ट्रेन की चपेट में आने से उसका चेहरा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त मृतक का उम्र करीब 30 से 35 साल है। इससे पुलिस ने उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है, लेकिन रविवार को देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।