बसना। सराईपाली अंचल के बालसी ग्राम में सतनाम शोभा यात्रा के साथ भव्य गुरु घासीदास जयंती मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. राजाराम बनर्जी प्रदेश अध्यक्ष इंडियन आर्गेनाइजेशन सतनामी समाज अध्यक्षता दौलत प्रसाद रात्रे जिलाध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि पी एल कोसरिया राजमहंत सतनामी समाज लखन कुर्रे प्रदेश महासचिव, ज्योति लाल बंजारे प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा, डिग्रीलाल रात्रे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, पी के दिव्य सचिव, नरेन्द्र बोरे प्रदेश प्रवक्ता, विशिष्ट अतिथि कमल जीत राय प्रदेश कोषाध्यक्ष, हुलेश्वर कांत महिलाने प्रदेश उपाध्यक्ष, रामसाय बघेल समाज प्रमुख, डिजेन्द्र कुर्रे जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, जवाहर लहरे जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, योगेश टंडन ब्लाक अध्यक्ष पिथौरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
गुरुघासीदास जयंती समारोह 2024 मानव मानव एक सामान के संदेश देने वाले प्रात: स्मरणीय विश्व वंदनीय परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास 268 वीं जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया। विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी सतनामी समाज फूलझर अंचल छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा क्षेत्र के केन्द्र बालसी में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाजे गाजे डी.जे. के साथ सतनाम शोभा यात्रा निकाला गाया।साथ ही साथ पंथी नृत्य एवं अखाडा लाठी चाल, तलवार बाजी एवं आग जलाकर डंडा चाल का शौर्य प्रदर्शन किया। बनर्जी जी ने कहा की गुरु घासीदास जी को छत्तीसगढ़ के महान संत के रूप में जाना जाता है। यह बचपन से ही दिव्य यक्तित्व वाले थे। यह सतनामी समाज के प्रवर्तक होने के साथ साथ एक समाज सुधारक भी थे। इन्होने स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की बल्कि स्वयं ही ज्ञान प्राप्त किया। उत्कृष्ट आयोजन हेतु बधाई प्रेषित किया। दौलत प्रसाद रात्रे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बालसी में मनाया सतनाम शोभा यात्रा के साथ भव्य गुरुघासीदास जयंती समारोह
