रायगढ़। जमीन दलाली और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में जय उर्फ विजय यादव (पिता छेडक़ा राम यादव, उम्र 41 वर्ष, निवासी पीपरमार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जय यादव पर लगातार जमीन दलाली करने और खुद को धनगर नाला का निवासी बताने का आरोप है।
जय यादव पर आरोप है कि वह आम जनता के बीच खुद को जमीन दलाल के रूप में प्रचारित करता था और भूमि लेन-देन के मामलों में रयूमर फैलाने का काम करता था। क्षेत्र के लोगों द्वारा उसकी गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थीं। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने बुलाए जाने पर जय यादव का व्यवहार उग्र हो गया। इसके अलावा, पहले भी उसके द्वारा थाना और पुलिस अधिकारियों के प्रति अभद्र बातें कहने की घटनाएं सामने आई थीं।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि जय यादव को थाने बुलाकर उसकी गतिविधियों और जमीन दलाली के मामलों में पूछताछ की गई। इस दौरान जय यादव ने सहयोग करने के बजाय आक्रामक रवैया अपनाया और पुलिस के समझाने पर भी शांत नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जय यादव के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल वारंट तैयार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों को राहत
जय यादव की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जय यादव की गतिविधियों के चलते वे लंबे समय से परेशान थे और उसकी गिरफ्तारी से राहत महसूस कर रहे हैं।
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध गतिविधियों या सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश की जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जमीन दलाली व अभद्र व्यवहार के आरोप में जय यादव गिरफ्तार
धरमजयगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
