रायपुर। बिजली चोरी रोकने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। आरोपी हाईटेंशन तार में फंदा लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा, तो वो भडक़ गए और जान से मारने की धमकी देते हुए पिटाई कर दी। इस मामले में तिल्दा नेवरा पुलिस ने दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। पीडि़त हरीश कुमार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि, वो विद्युत वितरण केंद्र तिल्दा में जूनियर इंजीनियर के पद पर है। वो बिजली बिल बकाया वसूली के लिए मानपुर तुलसी गांव गए था। इस दौरान उपभोक्ता देवप्रकाश पिता लालजी सोनवानी के घर पहुंचे, तो बिजली कर्मचारियों ने देखा कि घर में हाईटेंशन वायर से कटिया (हुक) फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही है।
बिजली कर्मचारियों ने जब बिजली चोरी देखी तो उन्होंने कार्रवाई के लिए पंचनामा तैयार करने लगे। जिसके बाद आरोपी परिवार के लोग भडक़ गए। उन्होंने शासकीय काम में बाधा करते हुए गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी दी जिससे बिजलीकर्मी डर गए और वह वहां से निकल गए। जूनियर इंजीनियर की शिकायत के बाद पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी भाई हेमप्रकाश उर्फ कामता सोनवानी और भागचंद सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी गाली-गलौज शासकीय काम में बाधा जैसे मामलों में अपराध दर्ज किया गया है।
बिल वसूलने गए इंजीनियर को 2 भाइयों ने पीटा
हाईटेंशन वायर में कटिया फंसाकर कर रहे थे बिजली चोरी
