रायगढ़। इतवारी बाजार में निगम प्रशासन ऑक्सीजोन बनाने की योजना बना रहा है। ऐसे में यहां के सब्जी व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में सब्जी व्यापारी इतवारी बाजार पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर ऑक्सीजन जोन कहीं और बनाने की मांग की।
सोमवार की दोपहर इतवारी बाजार के सब्जी व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इतवारी बाजार में बनाए जा रहे ऑक्सीजोन का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। ऐसे में एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर उनसे चर्चा की, तो उनका कहना था कि, वहां ऑक्सीजन जोन बनने के बाद उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
जबकि वे कई सालों से यहां सब्जी का कारोबार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां सप्ताह में एक दिन बाजार लगता है। उसमें भी उन्हें यहां से हटाकर ऑक्सीजोन बनाने की योजना बनाई गई है। इससे सब्जी व्यापारियों की परेशानी बढ़ जाएगी। उन्होंने आवेदन देकर मांग की है कि ऑक्सीजन जोन किसी दूसरी जगह बनाया जाए।
शहर में और भी जगह है
कारोबारियों का कहना है कि, ऑक्सीजोन बनाने के लिए शहर में और भी कई जगह खाली हैं। वहां ऑक्सीजोन बनाया जा सकता है, लेकिन शहर के बीच में बाजार लगाने से लोगों को भी इसका फायदा मिलता है। लोगों को सब्जी या अन्य सामान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता। उन्हें एक ही जगह पर कई चीजें मिल जाती हैं।
आर्थिक समस्याओं का करना पड़ेगा सामना
व्यवसायियों ने बताया कि, इतवारी बाजार में करीब 1200 व्यवसायी अपनी दुकानें लगाते हैं। जिसमें सब्जी, बांस से बनी चटाई, टुकनी, झाड़ू, चम्मच, मिट्टी के बर्तन, गमले और अन्य व्यापारी शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी व्यवसायी आते हैं। यदि इस बाजार को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया, तो इससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ेगा। सभी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।
अधिकारियों से चर्चा कर रास्ता निकाला जाएगा
इस मामले में एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि, व्यवसायियों ने आवेदन देकर अपनी मांगें रखी है। ईतवारी बाजार से उन्हें विस्थापित नहीं करने की उनकी मांग है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से चर्चा कर कोई रास्ता निकाला जाएगा।
इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन बनाने का विरोध
व्यापारियों ने कहा- दूसरे जगह बने ऑक्सीजोन, 1200 सब्जी व्यवसायियों के सामने आ जाएगा आर्थिक संकट
