सारंगढ़। विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ़ ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम कोसीर को नपं का दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता भेंट कर आभार प्रकट कर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय हो कि – गत दिनों कैबिनेट की बैठक में सारंगढ़ के ग्राम कोसीर को नपं का दर्जा देने निर्णय लिया, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। लंबे समय से कोसीर को नपं बनाने की मांग होती रही है, जिसे छग सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में गठन की सहमति देकर क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है जिससे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया एवं विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े का क्षेत्रवासी आभार प्रकट कर खुशी व्यक्त कर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
