रायगढ़. शनिवार से जिले में वन विभाग व पुलिस आरक्षक के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है, जिसके लिए अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ताकि इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियेां को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि कई साल बाद राज्य शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में इस बार वन विभाग में वन रक्षक व फारेस्ट गार्ड में नौकरी पाने के लिए करीब 34 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिससे रायगढ़ स्टेडियम में 16 से 30 नवंबर तक फिजिकल टेस्ट चलेगा जो सबह 6 बजे से शुरू होगा। इस संबंध में अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें चार जिले से अभ्यर्थी आ रहे हैं, जिसमें रायगढ़ जिला के अलावा सारंगढ़, सक्ती व जांजगीर जिला शामिल है। इस दौरान अभ्यर्थियों की चार राउंड में जांच होगी, जिसमें सबसे पहले डाक्यूमेंट जांच, फिर 800 मीटर व 200 मीटर का दौड़, गोला फेक, लंबी कूद सहित कुल 100 नंबर का फिजिकल जांच रहेगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
छठवीं बटालियन उर्दना का एसपी ने किया निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर से आरक्षक भर्ती शुरू होने वाला है, जिसको लेकर शुक्रवार को एसपी दिब्यांग पटेल ने छठवीं बटालियन उर्दना में स्थल निरीक्षण किया। वहीं बताया जा रहा है कि इस बार लंबे समय बाद पुलिस भर्ती निकलने के कारण सालों से अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में इस बार रायगढ़, सारंगढ, सक्ती व जांजगीर जिला से करीब 70 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें फिजिकल जांच के लिए 100 नंबर रखा गया है, जिसमें सबसे पहले डाक्यूमेंट जांच, फिर 100 मीटर व 800 मीटर का दौड़, लंबी कुद, ऊंची कुद व गोला फेक व शारीरिक जांच में पास होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही यह भर्ती 16 नवंबर से 45 दिन तक चलेगा, जिससे अलग-अलग दिन को युवाओं को बुलाया गया है। इस में चारों जिले से करीब 45 अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। जिसमें डीएसपी, सहायक निरीक्षक, निरीक्षक, एसआई व महिला आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।