सरिया। के ग्राम लुकापारा में कुछ मनचलो ने गांव में सदियों से चली आ रही नाम यज्ञ धार्मिक कार्य किए जाने वाले स्थान पर जहां चौपाल व कुएं था उक्त स्थल को अतिक्रमण कर घर निर्माण कार्य शुरू कराया है। ताजा मामला ग्राम लुकापारा का है जहां चौहान पारा में पूर्व से स्थित सार्वजनिक चौपाल एवं कुआं पर अतिक्रमण कर रहे अंतर्यामी चौहान पिता टीकाराम चौहान एवं मुधा चौहान पिता टीकाराम चौहान द्वारा बलपूर्वक डरा धमकाकर धार्मिक स्थान पर अतिक्रमण कर बनाया घर जिसकी शिकायत गांव वालों ने सरिया तहसीलदार शनि सिंह पैकरा को किया था। जिस पर तहसीलदार द्वारा पटवारी को जांच करने का निर्देश दिया। पटवारी ने जांच कर जांच प्रतिवेदन एवं ग्राम पंचायत से पंचनामा भी बनवाया जिस से यह सिद्ध हो गया कि – धार्मिक स्थान पर अतिक्रमण कर घर निर्माण कर रहा हैं।
विदित हो कि अतिक्रमण स्पष्ट रूप से दिख रहा है। जिसकी जानकारी पटवारी ने तहसीलदार को दिया। तहसीलदार द्वारा मामले को जानबूझकर पंचनामा व पटवारी प्रतिवेदन को अनदेखा करते हुए अतिक्रमण करता से साठ गांठ कर प्रतिवेदन को अतिक्रमण कार्यों के पक्ष में मामला सुनाते रफा दफा कर स्थगन शिथिल कर दिया।जिससे सिद्ध होता है कि ऐसे तहसीलदार जो दो-चार पैसों के लिए या सीधा सीधा कहा जाए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। तहसीलदार जिसके कृत्य को देखते हुए ग्रामीण परेशान होकर सारंगढ बिलाईगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व ग्रामीणों ने निवेदन कर उचित कार्यवाही कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करें की मांग कियें है।
अतिक्रमण हटाने को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
