रायगढ़। जिले के लैलूंगा क्षेत्र में स्थित ग्राम कुपाकानी में बुधवार की शाम जंगल से निकलकर एक खेत में दो दर्जन से भी अधिक हाथियों का दल पहुंच गया जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा रेंज में बुधवार की शाम 5 बजे के आसपास 32 हाथियों का दल कुपाकानी बिरसिंघा जंगल से निकलकर एक ग्रामीण के खेतों में पहुंच गया। अचानक हाथियों के बस्ती के करीब पहुंचने से गांव के ग्रामीणों में जहां दहशत का माहौल निर्मित हो गया, वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड भी जुट गई। गांव के समीप हाथियों के बडे दल आने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर लोगों को हाथियों से दूरी बनाये रखने अपील की गई तथा कुछ दिनों तक किसी भी कार्य के सिलसिले में जगलों की तरफ नही जाने अर्लट किया गया है। ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जनहानि की घटना न हो।
कुपाकानी बिरसिंघा जंगल में मंडरा रहा 32 हाथियों का दल
