रायगढ़। छत्तीसगढ राज्य में स्थापित एम.एस.पी स्टील एवं पॉवर लिमिटेड जो कि जामगावँ रायगढ में संचालित है, राज्य का एक अग्रणी उद्योग है ा उद्योग द्वारा बढते हुए कार्बन उत्सर्जन व उससे होने वाला दुसप्रभावों से बचने के लिए लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उद्योग द्वारा सोलार उर्जा, नई तकनीक की स्थापना में उद्योग द्वारा वीएफडी, कम उर्जा खपत करने वाले मोटर,लाइट व पम्प, वेस्ट हीट रिकवरी बायलर का उपयोग, विधुत उत्पादन करने में, एस.एम.एस विभाग में कम उर्जा खपत करने वाले लो फ्रीक्वेन्सी क्वाएल, उर्जा की वचत के लिए प्रोसेस मोडीफिकेसन व अँान लाइन रोलिगं की स्थापना की गई है।
जिसकी वजह से वर्ष 2023-24 में 9.5: उर्जा की खपत कम हुई है। सोसइटी आफ एर्नजी प्रबंधन इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजर (सीम) द्वारा आयोजित उर्जा प्रबंधन एवार्ड में उद्योग द्वारा भाग लिया गया ा जिसमें वर्ष 2023.24 के लिए इंडस्ट्रीयल सेक्टर के आयरन एवं स्टील सेक्टर में दिनाकं 26.09.2024 एवं 27.09.2024 दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एम.एस.पी. रायगढ़ को सर्वोच्च पुरस्कार के तहत प्लेटिनम आवार्ड से सम्मानित किया गया,पुरस्कार समारोह में उक्त पुरस्कार गिरिजा शंकर जी.एम. ईईएसएल एवं श्री एम.के. अस्थाना ईडी, एनटीपीसी द्वारा दिया गया, जिसको उद्योग प्रतिनिधि किशोरी मोहन सुवुद्वी एवं सुनिल सेनापति ने प्राप्त किया। उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में, एम.एस.पी स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के कंपनी प्रबंधन एवं कंपनी के मुख्य कार्यपालन अघिकारी श्री बी.के सिंह के कुषल नेतृत्व में निरन्तर प्रगतिषील है। विदित हो कि पुर्व में भी उद्योग को विगत तीन वर्षों से उर्जा संरक्षण के लिए गोल्ड आवार्ड से सम्मनित किया जा चुका है।
उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में एम.एस.पी रायगढ़ की बेमिसाल उपलब्धि
