सारंगढ़। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार 27 सितंबर 24 को कलमबंद, कामबंद एक दिवसीय हड़ताल जिला संयोजक फकीरा यादव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। यह आयोजन समस्त संबद्ध संगठन के पदाधिकारियों की भारी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरण बद्ध आंदोलन के तहत चौथा चरण कलमबंद कामबंद एक दिवसीय धरना आंदोलन किये। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जिला स्तरीय धरना आंदोलन एवं रैली तहसील कार्यालय के सामने सभी संबद्ध संगठन के पदाधिकारियों सहित महिला की उपस्थिति रही। जिला स्तरीय इस धरना प्रदर्शन में जिले के तीनों ब्लाक के विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी गण शामिल रहे। तहसील कार्यालय से रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए नंदा चौक, जय स्तंभ चौक से नया तालाब रोड होते हुए आजाद चौक होते हुए तहसील कार्यालय आ कर एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा गया।
फेडरेशन केधरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक एवं प्रदेशाध्यक्ष लैलून, जिला सरंक्षक शैलेष यादव, सं. उपाध्यक्ष नंद कुमार बंजारे, जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी रविशंकर तिवारी, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वर्णकार, जिला अध्यक्ष ज्योति राज पंडा, जिला अध्यक्ष भागवत साहू,नर्सिंग श्रीवास, जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू, पेंशनर समाज जिला अध्यक्ष चंद्राकर जी, जिला अध्यक्ष पेंशनर संघ आरएस प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष लोकेंद्र नाथ पटेल, जिला अध्यक्ष प्रमोद महेश,जिला अध्यक्ष लम्बोदर पटेल,सुदर्शन नायक,आम शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरे, जिला कोषाध्यक्ष शिव ठेठवार, जिला प्रवक्ता अरविंद यादव, आदर्श तंबोली, राकेश पटेल, रोशन लाल देवांगन, अक्तिराम बरेठ,मनीराम सिदार, नीलेश राव, शैलेंद्र प्रधान, मुरलीधर पटेल, सुरेंद्र साहू, दिगम्बर साहू, दिवाकर निषाद, जगमोहन यादव, कौशल भारद्वाज, लम्बोदर पटेल, रमाशंकर साहू, रामकुमार मैत्री, रामलाल आदित्य, आर पी जांगडे, थानेश्वर चंद्रा,सुभाष पटेल, उन्मेश स्वर्णकार, नवीन श्रीवास्तव,गजेन्द्र चौहान, श्रीमती मनीप्रभा त्रिपाठी, सरिता गुप्ता, उषा बंजारे, निक्कू भारती, उर्मिला अजगल्ले, रजनी महेश, कामिनी डनसेना, सचिन घृतलहरे,गीता टंडन, रथ बाई भारद्वाज,उषा पटेल, नलिनी पटेल, प्रभा पटेल, संध्या पटेल, मीना पटेल, कौशल्या पटेल, उमा साहू, नोनी बाई पटेल, सुमन उरांव, पूजापटेल, अनसुइया मलहोत्रा, सुनीता एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी नेता शामिल रहे।
रैली निकाल कर एसडी एम सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा
