पखांजुर। प्रांतीय संगठन के आव्हान पर दो सूत्रीय मांग को लेकर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के बांदे,पखांजुर, कापसी, छोटेबेटिया, कोरेनार, गोण्डाहूर संगम,कांकेर जिला के समस्त डाटा अफरेटर आज से दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है। डाटा अफरेटरो की माँग है कि धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेट की माँग है कि नवीन वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350/- रूपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए। साथ ही धान खरीदी कम्प्यूटरीकरण वर्ष 2007 से डॉटा एन्ट्री आपरेटर विगत 17 वर्षों से कार्यरत हैं। समर्थन मूल्य धान खरीदी के तहत धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेटर का विभाग तय कर नियमितिकरण किया जाए। इसी वर्ष जुलाई में डाटा एंट्री अफरेटर दो माँग को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन कर चुके है,फिर भी शासन की ओर से किसी भी माँग को पूरा नही किया गया,जिसके कारण आज बुधवार से प्रदेश भर के सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटरइस आंदोलन में शामिल होगे। जिससे भारत सरकार एवं छ.ग. शासन के वर्तमान में चल रहे किसानों के जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित होगी। धान खरीदी के तहत धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेटर के अनुसार यहाँ आंदोलन रायपुर के माना तूता में होगा और जब तक माँग पूरी नही होगी तक आंदोलन जारी रहेगा,हड़ताल से पहले मंगलवार को डॉटा एन्ट्री आपरेटर ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौपा।



