सारंगढ़। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने व समय पर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्तिथि सुनिश्चित करने डीईओ एलपी पटेल के द्वारा लगातार शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार प्रात: कालीन स्कूल मे लगभग 7.30 बजे डीईओ पटेल ने सारंगढ़ के अंतर्गत घोठला छोटे हाईस्कूल पहुंचे। इस दौरान विद्यालय का मुख्य दरवाजा बंद मिला व संकुल प्राचार्य सहित समूचा स्टॉफ अनुपस्थित मिले। डीईओ पटेल ने नाराजगी जाहिर कर सभी शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किय है। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि – स्कूल में समय पर उपस्तिथि सुनिश्चित करें व विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशानुसार जिले में सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इसी क्रम में डीईओ एलपी पटेल ने विकासखंड के विभिन्न हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भेंडवन हायर सेके. स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां दो व्याख्याता पीएल निराला व पीएल स्वर्णकार अनुपस्थित मिले। डीईओ पटेल ने अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया। विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए नियमित साफ सफाई कराने को कहा। डीईओ पटेल ने प्राचार्य एवम उपस्थित शिक्षकों से कहा कि समयानुसार विद्यालय मे उपस्तिथि देते हुए बच्चों के समग्र विकास की अवधारणा को साकार करें। विषयानुसार नियमित रूप से प्रायोगिक कार्य प्रतिदिन हो इस बात का विशेष ध्यान दें। बच्चों को सैद्धांतिक पठन पाठन एवं प्रायोगिक ज्ञान अनिवार्य रूप से देवे ताकि बच्चे विषयगत जानकारी से अपडेट रहे। निरीक्षण के दौर में डीईओ पटेल ने हरदी हायर सेकंडरी स्कूल का भी निरीक्षण किया जहां प्राचार्य सहित पांच शिक्षक ऐच्छिक अवकाश पर मिले। डीईओ पटेल ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि एक साथ पांच शिक्षकों का ऐच्छिक अवकाश पर जाना उचित नहीं है,इससे विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समयानुसार उपस्थित होकर शैक्षणिक गतिविधियों को संपादित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के इस क्रम हाईस्कूल गुडेली और बंजारी और हाईस्कूल नौरंगपुर और हाईस्कूल दानसरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां की व्यवस्था ठीक मिला। हायर सेकेण्डरी गोडम और हायर सेकेण्डरी फर्सवानी का निरीक्षण किया गया। गौड़म हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य बीएल खरे अर्जित अवकाश पर पाए गए। वही फरसावनी हायर सेकेण्डरी के पूरा स्टॉफ आपस मे गप्प मारते पाए गए जिस पर डीईओ पटेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिए। उन्होंने संबंधितों से कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था को किसी भी हालत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य मे कभी भी ऐसी स्थिति न हो इस को सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने हाई, हायर सेकेण्डरी का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा के विविध आयामों को जमीनी स्तर पर साकार करने व शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की प्रतिबद्धता जताई है।
डीईओ पटेल ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

By
lochan Gupta
