सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कोशिर मंडल महामंत्री व पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश चौहान के माता स्व श्रीमती गायत्री बाई चौहान के दशगात्र कार्यक्रम में उनके गृह ग्राम खुड़बेना पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुनीत राम चौहान और उनके पीए भुनेश्वर चौहान गुरुजी, सराईपाली पूर्व विधायक रामलाल चौहान, रायगढ़ चौहान समाज जिलाध्यक्ष गुलाप राम चौहान, पत्रकार सुधीर चौहान, राजुकीर्ति चौहान,नोवल किशोर कनेर,त्रिलोचन चौहान,संतोष चौहान, सेतबाई चौहान, संजय चौहान, श्याम चौहान मायाराम गुरुजी, महंगू चौहान, ईश्वर चौहान, चमार सिंग चौहान आदि ने शामिल होकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।