रायगढ़। ओवर लोडिंग के साथ कम किराया व अवैध वसूली को लेकर रविवार को ट्रांसपोर्टरों ने लारा एनटीपीसी के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इनका मांग था कि अब इनकी गाडिय़ां अंदर लोड होकर चलेगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो यहां से माल ढुलाई पूरी तरह से बंद कर देंगे, साथ ही बाहरी गाडिय़ों को भी यहां से नहीं चलने दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी लारा में विगत लंबे समय से यहां से माल लेकर निकलने वाली गाडिय़ों को ओवर लोड करके रवाना किया जाता है, जिसके एवज में गाड़ी मालिकों को उचित किराया भी नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर रविवार को छत्तीसगढ़ एसोसिएशन वाहन मालिक संघ के ट्रांसपोर्टरों ने एकजुट होकर एनटीपीसी लारा पहुंच गए और गेट के सामने खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि एनटीपीसी में लोड होने वाली गाडिय़ों को जबरदस्ती ओवर लोड कराया जाता है, इसके एवज में पहले 900 रुपए टन किराया दिया जाता था, लेकिन विगत कुछ दिनों से 600 रुपए दिया जा रहा है, जिससे इनको नुकसान हो रहा है। साथ ही यहां से निकलने के बाद जब गाड़ी कांटा में पहुंचती है, तो वहां पर तिरपाल कम होने पर पांच हजार तो रस्सी कम होने पर 1000 रुपए की मांग की जाती है। साथ ही अब तो अलग से 10 हजार रुपए महिने की मांग की जा रही है, तब गाड़ी को छोड़ा जाएगा, जिसको लेकर ट्रांसपोर्टरों का सब्र का बांध टूटने लगा है। इसी बात को लेकर रविवार को सभी ट्रांसपोर्टर एकजुट होकर एनटीपीसी के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
अंडर लोडिंग चलाएंगे गाड़ी
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ट्रांसपोर्टरों का कहना था कि अब उनकी गाडिय़ां ओवर लोड होकर नहीं निकलेगी, सभी गाडिय़ां अंडर लोड चलेगी, साथ ही इनको 900 रुपए टन के हिसाब से किराया दिया जाए, साथ ही कांटा पर हर दिन जो नियम में बदलाव किया जा रहा है उसको बंद किया जाए, तब वे यहां से गाडिय़ां से चलाएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ ऐसोसिएशन रायगढ़ के सदस्यों का कहना था कि जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होगी उनकी गाडिय़ां खड़ी रहेगी, इस दौरान अगर बाहर से गाडिय़ां आती तो इसका जमकर विरोध करते हुए नहीं चलने दिया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान इनकी रही उपस्थित
ओवर लोडिंग के विरोध में प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राजू गुप्ता, मुकुंद गुप्ता, सोनू सिंह चौहान, बंटी अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, करण अग्रवाल (चौधरी), शुभम् अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, निहाल अग्रवाल, गौतम सोनी, साकिब भईया, मनोज नायक, प्रवीण रुंगटा, मनोज यादव, देवेंद्र खत्री (पहलवान) सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट मौजूद रहे।
ट्रांसपोर्टरों ने एनटीपीसी के खिलाफ खोला मोर्चा
ओवर लोडिंग व अवैध वसूली के विरोध में किया प्रदर्शन
