सारंगढ़। आजावि विभाग में चतुर्थ श्रेणी 23 कर्मचारियों को विगत फरवरी माह 24 के बाद से अब तक लगभग 5 माह का पेमेंट नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर कर्मचारी संघ ने आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त और जिला कलेक्टर सारंगढ़ – बिलाईगढ़ से मिलकर ज्ञापन दिया था और वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी जिस पर कलेक्टर एवं आयुक्त के द्वारा मौखिक रूप से जल्द ही समस्या का समाधान कर वेतन दिलाने का आश्वासन दिया गया था किंतु इन कर्मचारियों का रुका वेतन नहीं मिला सका। डोंगरीपाली जन समस्या निवारण शिविर में भी आवेदन दिया गया लेकिन फिर भी इन कर्मचारीयो का पेमेंट अब तक नहीं हो पाया है । लंबे समय से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों को भारी परेशानियों हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारी वेतन दिलाने की गुहार लिए पिछले दो माह से दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं ।
इन कर्मचारियों को 5 माह से पेमेंट नही मिला जिसमें आ. बालक आश्रम बड़ेआमाकोनी में कार्यरत प्रकाश डऩसेना , सदानंद मिरी , डोलामणी सिदार , धनेश सिदार , आदि. बालक आश्रम धौंरादरहा में कार्यरत महेन्द्र कुमार दास महंत , निमेष कुमार साहू, महेन्द्र कुमार बरेठ , आदि. बालक आश्रम पडक़ीडीपा में कार्यरत राजू सिदार, सुबल सिदार, रमेश कुमार , आदि. बालक आश्रम केनाभाठा में कार्यरत हुलस कुमार पटेल, दुरर्गाचरण पटेल , सीताराम यादव , अजय कुमार चौहान , धनीराम महंत, आदिवासी बालक आश्रम सॉकरा में कार्यरत वासुदेव प्रधान, चन्दन प्रधान , जयराम चौहान, आदि. कन्या आश्रम झाल में कार्यरत स्मृति राठिया , पदमा चौहान , आ. बालक आश्रम जवाहर नगर में कार्यरत अर्जुन सारथी और आदिवासी बालक आश्रम गोमर्डा में कार्यरत मुरारी चौहान, कार्तिक यादव इन सभी 23 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का फरवरी 24 के बाद से अब तक 5 माह का पेमेंट नहीं मिल सका है। इनके वेतन के लिए बजट नहीं मिला है । आशीष बनर्जी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने कहा है।
वेतन की गुहार लिए कर्मचारी दर-दर की ठोकरें खाने मजबूर
