धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खलबोरा में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण से मारपीट का मामला सामने आया है। इस केस में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ सम्बंधित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रार्थी ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ग्राम खलबोरा में रहता हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। मेरा गांव के बलदेव बिरहोर एवं उसका लडका रामो बिरहोर के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। इसी जमीन विवाद की बात को लेकर मेरे से रंजिश रखते है। बीते दिनांक 17 जून को मैं अपने पिताजी सुखलाल बिरहोर के घर में घूमने गया हुआ था। वहां से वापस आते समय सुबह करीब 10 बजे जैसे ही सोनसाय बिहरोर के घर के सामने पहुंचा ही था।उसी समय दोनों मेरे पास आये और जमीन विवाद की बात को लेकर तुम हम लोगों का जमीन को मेरा जमीन है कहकर कमाने नही देते हो कहते हुये पास में पडा डण्डा को उठाकर मारा। दोनो मारपीट कर वहां से भाग गये मारपीट करने से काफ़ी चोटें आईं हैं।